TRENDING NOW: || Hola Mohalla History In Hindi Language

Hola Mohalla History In Hindi Language || hola और mohalla फ़ारसी और अरबी के ल&#

x92B;्ज़ है। होले का अर्थ है हमला और मोहल्ला का अर्थ है जिस जगा पर हमला किया जाना ..

Hola Mohalla History In Hindi Language

hola mohalla होली से अगले दिन मनाया जाता है। hola mohalla खासकर सिख धर्म में अपनी एक अलग पहचान रखता है। जहां हिन्दू धर्म में प्रहलाद का भगवान से प्यार को बताता है वही सिख धर्म में सुरमताई के लिए जाना जाता है। मिरी पिरी के मालिक श्री हरगोबिंद साहिब जी जब गुरता गददी पे बैठे तब तक सिख पूरी दुनिआ के अंदर बहुत बड़ी ताकत बन चुके थे।

Hola Mohalla History In Hindi Language

छेवे पातशाह जी ने अपने सीखो की महान फौज त्यार की और मिरि पिरि की दो तलवारे पहनी। सिखो को योद्धा बना दिया और यह उपदेश दिया की कोई भी सिख न तो कोई जुलम करेगा और न ही किसी का जुलम सहन करेगा। सारी दुनिआ में यह खबर फैल गई की पांचवे पातशाह की क़ुरबानी वेअरथ नहीं जाएगी। कुरबानिओ का दौर चला और साहिब ने मुगलो के साथ बहुत युद्ध किए।

Hola Mohalla History In Hindi Language

समय गुजरा और नोवे पातशाह जी की जाने के बाद दसम पातशाह जी का समय आया। छेवे पातशाह जी ने सिखो में जुलम से मुक़ाबला करना सिखाया और दसम पातशाह जी के समय तक शिकार खेलना और रणजीत नगारा बजने लग गया था। दसम पातशाह जी ने सिखो में और जोश भरने के लिए एक दिन निश्चत कर दिया और उस दिन लोहगढ़ में बहुत मेला लग जाता।इतहास में अपनी अलग जगा बना चूका था। पहला मेला दसम पातशाह जी ने चेत वदी पहली को मनाया और उस के बाद इसी दिन मनाया जाने लगा। होल से १९ वर्ष बाद साहिब ने खालसा पंथ की साजना की। hola और mohalla फ़ारसी और अरबी के लफ्ज़ है। होले का अर्थ है हमला और मोहल्ला का अर्थ है जिस जगा पर हमला किया जाना है। हर सिख को दसम पातशाह जी ने शास्त्र विद्या को सीखने का हुकम दिया।

Hola Mohalla History In Hindi Language

Hola Mohalla History In Hindi Language